Coverage Planned
E-Uparjan योजना राज्य के किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है । E-Uparjan Application के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश को कवर करने की योजना बनाई गयी है, जिससे प्रदेश के सभी जिलो के अनाज ( गेहूं,धान,ज्वार ,बाजरा,चना ,मसूर ,सरसों आदि ) की मोनिटरिंग की जाती है |इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मध्यप्रदेश के जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (M.S.P) पर अनाज विक्रय करना चाहते है ,वह किसान MP-euparjan Application के माध्यम से पंजीयन कर सकते है ।
- E-Uparjan योजना का लाभ राज्य के सभी किसान उठा सकते है साथ ही ऑनलाइन पोर्टल की शुरूवात होने से किसानो के समय की भी बचत होती है।
- E-Uparjan पोर्टल के माध्यम से किसान घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।
- E-Uparjan पोर्टल पर किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग की जाती है |
- किसान को पंजीयन और खरीदी उपरांत पावती पर्ची भी दी जायगी ।
- किसान को भुगतान राशि सीधे किसान के आधार लिंक्ड बैंक खाता में जमा की जाती है ।