ई-उपार्जन के माध्यम से विगत 5 वर्षो में कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीक्रत हुए, जिनमे से 64.35 लाख किसानो से 2415.62 लाख एम्. टी. अनाज खरीदा गया, जिसका रु. 69111 करोड़ का भुगतान किया गया| "


श्री डॉ.मोहन यादव
माननीय मुख्यमंत्री, मध्य प्रदेश


ई-उपार्जन उद्देश्य

ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपार्जन केन्द्रों द्वारा किसानो से अनाज की प्राप्ति (खरीदी) की जाती है | अनाज प्राप्ति के पश्चात किसानो को उनके विक्रय किये गए अनाज की पावती उपलब्ध कराई जाती है एवं किसानो द्वारा विक्रय किये गए अनाज की राशि सात कार्यालयीन दिवसों में उनके पंजीकृत आधार लिंक्ड बैंक खाते मे जमा कर दी जाती है| ई-उपार्जन सॉफ्टवेयर के माध्यम से उपार्जन केंद्र द्वारा संग्रहण केन्द्र में किसानो से क्रय किये गए अनाज का परिवहन किया जाता है । परिवहन में उपयोग होने वाले बारदानो को भी उपार्जन केंद्र द्वारा प्राप्त और अन्य उपार्जन केंद्र को जारी किया जाता है | अनाज खरीदी की संपूर्ण प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही की जाती है । "


AWARDS
Best IT initiative” in Madhya Pradesh for the year 2011-12
CSI - Nihilent eGovernance Award 2011-12
Best Government Project in Social Inclusion in the Horizontal Category
Coverage Planned

E-Uparjan योजना राज्य के किसानो को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया है । E-Uparjan Application के द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश को कवर करने की योजना बनाई गयी है, जिससे प्रदेश के सभी जिलो के अनाज ( गेहूं,धान,ज्वार ,बाजरा,चना ,मसूर ,सरसों आदि ) की मोनिटरिंग की जाती है |इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मध्यप्रदेश के जो किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (M.S.P) पर अनाज विक्रय करना चाहते है ,वह किसान MP-euparjan Application के माध्यम से पंजीयन कर सकते है ।

  • E-Uparjan योजना का लाभ राज्य के सभी किसान उठा सकते है साथ ही ऑनलाइन पोर्टल की शुरूवात होने से किसानो के समय की भी बचत होती है।
  • E-Uparjan पोर्टल के माध्यम से किसान घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन पंजीयन कर सकते है।
  • E-Uparjan पोर्टल पर किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग की जाती है |
  • किसान को पंजीयन और खरीदी उपरांत पावती पर्ची भी दी जायगी ।
  • किसान को भुगतान राशि सीधे किसान के आधार लिंक्ड बैंक खाता में जमा की जाती है ।

e-Uparjan Process

E-Uparjan की प्रक्रिया के अंतर्गत 6 चरण आते है जिसके अंतर्गत किसान पंजीयन, किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग,अनाज खरीदी,परिवहन,संग्रहण और भुगतान करने जैसी आदि प्रक्रिया शामिल है, जिससे की एक सुनियोजित योजना बनाई जा सके |

  • e-Uparjan ऑनलाइन पंजीयन
  • किसान द्वारा स्लॉट बुकिंग
  • उपार्जन केंद्र से किसान की खरीदी
  • विक्रय किये गए अनाज का परिवहन
  • परिवहन किये गए अनाज का गोदाम में संग्रहण
  • किसान के आधार लिंक्ड बैंक खाते में सीधे भुगतान