Coverage Planned
e-Uparjan योजना राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार द्वारा शुरू किया गया
है । e-Uparjan Application के द्वारा पूरे मध्यप्रदेश को कवर करने की योजना बनाई गयी
है, जिससे प्रदेश के हर जिले के अनाज (गेहूं,धान,ज्वार ,बाजरा,चना ,मसूर ,सरसों आदि)
की मोनिटरिंग की जाती है |इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार से मध्य प्रदेश के जो किसान
सीजन के दौरान न्यूनतम समर्थन मूल्य पर अनाज बेचना चाहते है ,वो MP-euparjan Application
के द्वारा पंजीयन कर सकता है
- e-Uparjan पोर्टल पर लोग घर बैठे अपने कंप्यूटर या मोबाइल के माध्यम से आसानी से ऑनलाइन
पंजीयन कर सकते है
- इस योजना का लाभ राज्य के सभी किसान उठा सकते है ।
- ऑनलाइन पोर्टल के शुरू होने से समय की भी बचत होगी ।
- किसान की भुगतान राशि सीधे किसान के बैंक खाता में जमा होगी ।
- सन्देश द्वारा किसान खरीदी की जानकारी दी जायगी ।
- किसान को पंजीयन और खरीदी की पावती पर्ची भी दी जायगी ।